करन शे‍रगिल के जिंदा होने और वापस लौटने की खबर से दर्शकों में खुशी की लहर

सोनी सब के ‘ज़िद्दी दिल- माने ना’ में पहले दिन से ही स्‍पेशल एजेंट करन शेरगिल (शालीन मल्‍होत्रा) ने दर्शकों से गहरा रिश्‍ता जोड़ते हुए प्रशंसकों के दिल में खास जगह बनाई है। शो में अचानक उसकी मौत से प्रशंसकों को झटका लगा और उनका दिल टूट गया था। लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशंसकों की प्रार्थना ने चमत्‍कार कर दिया है, क्‍योंकि करन, जिसे एक बम धमाके में शहीद मान लिया गया था, वह जिंदा है और शो में अपनी वापसी के लिये तैयार है। वह भयानक दुर्घटना से बच निकलने में कैसे कामयाब हुआ, यह तो एक रहस्‍य है, लेकिन करन की वापसी से एकेडमी का माहौल निश्चित तौर पर बदलने वाला है।
करन की गैर-मौजूदगी में बहुत कुछ बदल गया है। मोनामी (कावेरी प्रियम) बड़ी मुश्किल से करन की मौत का दुख झेल रही थी, जबकि बल्‍ली अपराधबोध और पश्‍चाताप का जीवन जी रहा था और जो हो चुका था, उसे बदलने की कोशिश में था। इसके अलावा, करन का भाई परम (सिद्धांत वीर सूर्यवंशी), जिसे शहीद घोषित कर दिया गया था, वह भी लौट चुका है, लेकिन चारू (एबिगेल पांडे) की घातक योजना का एक और शिकार बनता दिख रहा है। सालों तक कैद में रहने के बाद परम का संतुलन और चमक फीकी पड़ती दिख रही है। जबकि कर्नल बत्रा (विजय कश्‍यप) उसे करन की जिम्‍मेदारी देना चाहते हैं, जिसके लिये परम तैयार नहीं दिख रहा है। जब मोनामी उसके रहस्‍य को जानने का फैसला करती है, तब पता चलता है कि करन जिंदा है और जल्‍दी ही वापस लौटेगा।
क्‍या करन की वापसी से नये रहस्‍य खुलेंगे? इस पर मोनामी की प्रतिक्रिया क्‍या होगी?
करन शेरगिल की भूमिका निभा रहे शालीन मल्‍होत्रा ने कहा, “झे बहुत खुशी है कि करन वापसी कर रहा है और हमेशा की तरह, वह सही समय पर सबको आने वाली तबाही से बचाने के लिये लौट रहा है। मुझे पता है कि स्‍क्रीन पर करन की नामौजूदगी सबको खली है और प्रशंसक उसे दोबारा देखने के लिये सांस थामकर इंतजार कर रहे थे। तो एक तरह से, ऐसा लगता है कि प्रशंसकों ने उसकी वापसी को शानदार बना दिया है। करन के रूप में वापसी करना काफी अच्‍छा लग रहा है। मैं जब भी इस किरदार को निभाता हूँ, ऐसा लगता है कि मैं अपने हिसाब से ही काम कर रहा हूँ। मैं आने वाले सफर को लेकर वाकई बहुत उत्‍साहित हूँ।”
देखते रहिये ‘ज़िद्दी दिल- माने ना’, सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, केवल सोनी सब पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed