सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को जन सेवा दिवस पर आयोजित होंगे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम।

देहरादून
सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 23 मार्च को देहरादून परेड ग्राउंड में जनपद एवं राज्य स्तरीय वृहद बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने संस्कृति, शिक्षा एवं संबंधित विभागों की बैठक ली। उन्होंने जन सेवा दिवस के मौके पर उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मिनट टू मिनट रूपरेखा तैयार की गई।