शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी

Dehradun

 

*अवैध शराब तस्करी में लिफ्त 02 अभियुक्तों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से 10 पेटी अंग्रेजी/ तथा 04 पेटी देशी शराब हुई बरामद*

 

*अभियुक्तों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त किए वाहनों (01 कार तथा 01 बाइक)को किया गया सीज*

 

*थाना रायवाला:*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/देसी शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

*01: थाना रायवाला:10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार घटना मे प्रयुक्त वाहन को किया सीज:* दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 22/23-02-2025 की रात्री चैकिंग के दौरान एनजीओ रोड अन्डरपास के पास से अभियुक्त अभिषेक पुत्र लक्ष्मण सिंह को वाहन स0: यू0के0-07-वी-2404 कार मे अवैध 10 पेटी अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0स0 35/2025 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त कार को सीज किया गया ।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:* अभिषेक पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम कांशी रामपुर सुखराव तहसील कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष

 

*बरामदगी:*

01: 10 पेटी (480 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब मैक्डावल्स

02: घटना मे प्रयुक्त कार संख्या: यू0के0-07-वी-2404

 

*पुलिस टीम*

(1)- उ0नि0 आदित्य सैनी

(2) कानि0 अनुज

(3) का0 अरविन्द कुमार

 

02- चैकिंग के दौरान पाम होटल रायवाला के पास से वाहन स0-यू0के0-07-एए-2642 मो0सा0 पर अवैध 04 पेटी देशी शराब माल्टा ट्रेटा पैक परिवहन करते हुए अभियुक्त दानिश पुत्र मुन्ना खान को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 36/2025 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त द्वारा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज किया गया।

 

*नाम/पता अभियुक्त*

दानिश पुत्र मुन्ना खान निवासी अहमदनगर ज्वालापुर तहसील व थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष

 

*बरामदगी:*

01: 04 पेटी अवैध देशी शराब( कुल ट्रेटा पैक सख्या 180)

02: घटना मे प्रयुक्त बाइक संख्या: यू0के0-07-एए-2642

 

*पुलिस टीम*

(1) उ0नि0 कुशाल सिंह रावत

(2) कानि0 नन्दकिशोर

(3) का0 विश्वास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed