विश्व कैंसर दिवस 2025: सैनिक अस्पताल में महिलाओं के लिए कैंसर स्क्रीनिंग 

 

‘हर काम देश के नाम’

 

विश्व कैंसर दिवस 2025: सैनिक अस्पताल में महिलाओं के लिए कैंसर स्क्रीनिंग

एवं मुख के कैंसर की जाँच का आयोजन

 

Dehradun

 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सब एरिया के तत्वाधान में सैनिक अस्पताल, मिलिट्री डेंटल कोर एवं स्थानीय स्वास्थ्य संगठन देहरादून द्वारा दो दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

04 और 05 फरवरी 2025 को विश्व कैंसर दिवस के दिन कर्नल आलोक गुप्ता, कमान अधिकारी एस.एच.ओ. ने विभिन्न प्रकार के कैंसर संबंधी जानकारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और बचाव व जागरूकता फैलाने के लिए बताया।

 

लेफ्टिनेंट सुमन सिंह ने महिलाओं को इन दो दिवस के कार्यक्रम में महिलाओं को होने वाले कैंसर जैसे गर्भाशय के मुख का कैंसर, स्तन कैंसर व मुख के कैंसर, किसी भी उम्र में हो सकता है तथा उसके लक्षण एवं बचाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एक अच्छी जीवनशैली, अच्छा भोजन और समय-समय पर जांच करवाते रहें तो इनका जल्दी पता चल जाता है जिसके चलते समय रहते इलाज संभव हो जाता है।

 

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जोयिता बनर्जी एवं सीनियर रजिस्ट्रार कर्नल जे.एम. जयप्रकाश उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 05 अधिकारी, 27 जेसीओ, 208 सैनिक और 138 महिलाओं ने भाग लिया। स्थानीय स्वास्थ्य संगठन ने एक स्वास्थ्य प्रदर्शनी का आयोजन किया एवं पुरस्कार भी वितरित किए।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *