वादी द्वारा बताये गये माल से कई गुना ज्यादा की बरामदगी

देहरादून

*फिर विश्वास की कसौटी में खरी उतरी दून पुलिस*

 

*बसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

 

*घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किये गए लगभग 19 लाख रुपए कीमत के आभूषण, अन्य कीमती सामान तथा नगदी हुई बरामद*

 

*वादी द्वारा तहरीर में बताई गई ज्वैलरी से कई गुना अधिक ज्वैलरी की पुलिस ने की बरामदगी*

 

*घटना का मास्टर माइंड अभियुक्त नगर निगम में है सफाई कर्मचारी, अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम*

 

*बसंत विहार क्षेत्र में पार्क की सफाई के दौरान अभियुक्त द्वारा वादी को परिवार के साथ घर से बाहर जाता देख बनाई थी चोरी की योजना*

 

*थाना बसंतविहार*

 

दिनांक 24 फरवरी 25 को अक्षय कपिल पुत्र स्वर्गीय चंद्र किरण कपिल निवासी मकान नंबर 1453 इंदिरानगर वसंत विहार द्वारा थाना बसंतविहार पर प्रार्थना पत्र दिया कि वह दिनांक 21 फरवरी 2025 को वह अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने रुड़की गए थे, जब वापस आए तो देखा की अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की खिड़की की ग्रिल व जाली तोड़कर घर के अंदर से सोने चांदी केआभूषण एवं नगदी चोरी कर लिए गए थे। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना बसंत विहार पर अंतर्गत धारा 305(A) 331(4) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थानाध्यक्ष बसंतविहार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास लगे 35 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया एवं वर्तमान में चोरी, नकबजनी की घटनाओ में जेल से जमानत पर रिहा हुए अभियुक्तों की सूची तैयार कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनाँक 25 फरवरी 2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को चाय बागान खंडहर से थोड़ा आगे प्राइमरी स्कूल के पास से हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सूरज साहनी तथा अंकित बताया, दोनो अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से उसके पास से 02 हैंडबैगो में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी बरामद हुई, जिसके संबंध में दोनो अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त आभूषणों को वसंत विहार क्षेत्र में एक बंद घर से चोरी करना बताया गया। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

 

*पूछताछ के विवरण :-*

 

पूछताछ में अभियुक्त अंकित द्वारा बताया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। दिनांक 21 फरवरी 25 को इंदिरानगर सीबीआई ऑफिस के पीछे पार्क के पास सफाई करने के दौरान उसके द्वारा वादी को अपने परिजनों के साथ बैग लेकर कहीं बाहर जाते देखा, जिस पर उसके द्वारा उक्त बात अपने साथी सूरज साहनी को बताते हुए उक्त घर मे चोरी की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक रात में उक्त बंद घर की खिड़की की ग्रिल और जाली तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद अभियुक्तों द्वारा पकड़े जाने के डर से चोरी के माल को चाय बागान के पास एक खंडर में छिपा दिया, जिसे आज अभियुक्त बेचने की फिराक में ले जा रहे थे, पर इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज साहनी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है।

 

*नोट :- चोरी की उक्त घटना में पुलिस ने वादी द्वारा तहरीर अंकित की गई ज्वेलरी व नगदी से कई गुना अधिक ज्वेलरी व कीमती सामान की बरामदगी की गई है।*

 

*नाम पता अभियुक्त :-*

 

1- सूरज साहनी पुत्र सिताई मुखिया निवासी शास्त्रीनगर खाला, थाना वसंत विहार, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष

2- अंकित पुत्र स्वर्गीय अमरपाल निवासी शास्त्रीनगर खाला, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष

 

*बरामदगी*

 

1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी

2- अलग- अलग धातुओं की मूर्तियां

3- 01 कैमरा यासिका कम्पनी

4- सफेद- पीली धातु के कई बर्तन (प्लेट, चम्मच व अन्य सामान)

5- नगदी 12000/- रुपये

 

*( बरामद ज्वैलरी व अन्य सामान की अनुमानित कीमत लगभग 19 लाख रुपए है।)*

 

*अभियुक्त सूरज साहनी का आपराधिक इतिहास*

 

(1) मु०अ०सँ० – 140/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना डालनवाला

(2) मु०अ०सँ० – 53/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना क्लेमनटाउन

(3) मु०अ०सँ० – 92/ 24 धारा 148/ 150/ 323/ 504/ 506 आईपीसी, थाना बसंत विहार

(4) मु०अ०सँ० – 38/ 25 धारा 305(A)/331(4)/317(2) Bns, थाना बसंत विहार

 

*पुलिस टीम*

 

1- उ०नि० प्रदीप सिंह रावत, थानाध्यक्ष बसंत विहार

2- उ०नि० नीरज त्यागी, चौकी प्रभारी इंदिरा नगर

3- का० अनूज

4- का० मंदीप

5- का० नीरज

6- हे०का० किरण कुमार (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed