लक्ष्मण चौक स्थित प्रेमसुख धाम में आज श्री प्रेमसुख जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई। - Punjab Times

लक्ष्मण चौक स्थित प्रेमसुख धाम में आज श्री प्रेमसुख जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

देहरादून-

लक्ष्मण चौक स्थित प्रेमसुख धाम में आज श्री प्रेमसुख जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हंस कुमार जैन गाजियाबाद, समारोह की अध्यक्षता श्री प्रदीप जैन सहारनपुर वालों ने की, सभी आगंतुकों का स्वागत श्री संदीप जैन सहारनपुर वालों ने किया, एवं समय पर आने वाले 25 श्रद्धालुओं को लकी ड्रा के द्वारा चांदी का सिक्का श्री देवेंद्र जैन अनुपम ज्वेलर्स द्वारा दिया गया, चित्र अनावरण श्री नीरज जैन निर्भय जैन कानूनगो छुटमलपुर वालों ने किया। सभा के पश्चात सभी के लिए भोजन की व्यवस्था एवं भंडारे की व्यवस्था श्री आनंद नेमीचंद जैन फूल फगर घोड़बंद पुणे के द्वारा की गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण कर एवं चित्र अनावरण करने के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। 1 घंटे का मृत्युंजय महामंत्र का जाप किया गया,आज पूरे सवा करोड़ मंत्र जाप का समापन भी हुआ ।कार्यक्रम में गाजियाबाद से पधारे युवा कवि संकल्प जैन ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं उमा जैन एवं अंजलि जैन ने बहुत सुंदर भक्ति गीत प्रस्तुत किया श्री राजेश मुनि जी महाराज ने अपने प्रवचन में गुरुदेव की जीवन की कुछ चमत्कारिक घटनाओं का वर्णन किया कि किस तरह सेवाभावी गुरुदेव सभी का दुख दूर करते थे श्री अनुपम मुनि जी महाराज ने तप और त्याग का महत्व बताया और दान की महिमा भी । उन्होंने कुआं वाला स्थित श्री महावीर गोविंद गौशाला में निराश्रित गाय को आश्रय दिए जाने की सूचना दी । एवं लोगों से गौशाला के लिए दान करने की अपील की ।उन्होंने बताया कि सभी धर्मों में गाय को पूजने बताया गया है इसमें 33 करोड़ देवी देवताओं का वास सनातन धर्म के अनुसार बताया गया है । वैसे भी हमें जीव दया जियो और जीने दो ,महावीर की वाणी का अनुसरण करना चाहिए, कार्यक्रम में शहर के मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी को आना था किंतु किन्ही कारणों से वह नहीं आ पाए उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में अंबेडकर मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता जी को कार्यक्रम में भेजा श्री विशाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जैन धर्म सर्वोत्तम धर्म है हमें अपने जीवन में इसके नियमों को पालन करना चाहिए कोशिश करनी चाहिए कि जितना अधिक समय साधुओं के सानिध्य में बिताया जा सके बिताना चाहिए, जीवन को सफल बनाने के लिए वह बहुत आवश्यक है । इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया श्री प्रेमसुख आदिनाथ भक्तिसंघ ट्रस्ट कालावाली सिरसा, दिगंबर जैन समाज देहरादून, भारतीय जैन मिलन देहरादून, जैन मित्र मंडल, सौरभ सागर सेवा समिति, श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ देहरादून, गुरु प्रेमसुख जैन नवयुवक मंडल ,भाग्यज्योति महिला जैन मंडल देहरादून, और अनेक श्रद्धालु जिनमें विशेष रूप से अमित जैन शटर वालो का सहयोग सदैव रहता है। कार्यक्रम के पश्चात सभी को भोजन की व्यवस्था की गई थी एवं भूसा स्टोर पर आमजन के लिए भी भंडारा वितरण कराया गया । इस अवसर पर श्री सतेंद्र मुनि, श्री अनुपम मुनि, अमृत मुनि, जी सूर्यांश मुनि जी अतिशय मुनि जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रेमसुख धाम प्रबंध समिति के प्रधान मदन जैन महामंत्री संदीप जैन कोषाध्यक्ष जैन, जैन भवन के अध्यक्ष सुनील जैन महामंत्री संदीप जैन,मनोहर लाल जैन होम्योपैथिक औषधालय के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जैन, गोपाल सिंघल रीना सिंघल ,आदि ने अपना सहयोग दिया इस अवसर पर पूरे भारत वर्ष , यूपी पंजाब हरियाणा दिल्ली गजिया बाद,महाराष्ट्र हिमाचल राजस्थान नेपाल, से गुरु भक्त उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed