रायवाला क्षेत्र में हुई वाहन चोरी का घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून
*01 शातिर वाहन चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई स्कूटी हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त है नशे का आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटना को अंजाम*
*कोतवाली रायवाला*
*घटना का विवरण :-*
दिनांक 17/05/2025 को वादी प्रवीन पुत्र रामबहादुर थापा निवासी मुर्गीफार्म प्रतीतनगर रायवाला जनपद देहरादून द्वारा थाना रायवाला पर आकर एक लिखित तहरीर दी के उनके घर के बाहर खडी स्कूटी नं0 UK 14 – 6669 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। सूचना पर तत्काल थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 – 84/2025 अंतर्गत धारा 303(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर घटना में शामिल संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों से दिनांक 18/05/2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान खाण्डगांव पुलिया रायवाला से 01 अभियुक्त को चोरी गयी स्कूटी नं0 UK 14 – 6669 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- सचिन कुमार शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा नि0 धरूहेरा, थाना हेडा सेक्टर 06, जिला रेवाडी, हरियाणा, उम्र- 29 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
1- स्कूटी नं0 UK 14 – 6669
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 अरूण कुमार
2- का0 जसवीर
3- का0 अनिरूद्ध
4- का0 अनित
5- का0 हंसराज
6- का0 सचिन सैनी
7- का0 नन्दकिशोर