राजपुर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून

*घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को चोरी किये गए सामान के साथ किया गिरफ्तार*

 

*गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम*

 

*घटना स्थल के पास शादी समारोह में कैटरिंग के कार्य के लिए आये थे अभियुक्त*

 

*समारोह से वापस जाते हुए बंद घर को देख दिया घटना को अंजाम*

 

*थाना राजपुर*

 

दिनांक 07/03/2025 को श्री विनय निवासी अंशल ग्रीन वैली जाखन द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखा लाखो रुपये मूल्य का सेनेटरी का समान चुरा लिया है, प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल अंतर्गत धारा 305/324(4) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गये निर्देशों पर थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया व सर्विलांस तथा मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही पूर्व में चोरी के अपराध में प्रकाश में आये एवं वर्तमान में जेल से रिहा हुए चोरों का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के चोरी के सामान को बेचने की फिराक में घूमने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक –

08/03/25 को चेकिंग के दौरान NIVH राजपुर रोड के पास से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों उदय जायसवाल व विक्की को घटना में चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए ही उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के दिन दोनों अभियुक्त घटनास्थल के पास एक शादी समारोह में कैटरिंग के कार्य के लिए आए थे, समारोह के बाद वापस जाते हुए बंद घर को देख उनके द्वारा वहाँ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

 

*नाम पता अभियुक्तगण*

 

1- उदय जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल निवासी बारी घाट कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष।

2-विक्की भुइयां पुत्र विजय राम निवासी बारीघाट कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष।

 

*बरामदगी*

 

1- बाथरूम मिक्सचर -02

2- लोंग बॉडी (बड़ा नल) -05

3- शॉर्ट बॉडी (छोटा नल)-04

3- एंगल कॉक-07

4- कनेक्शन पाइप-02

*(बरामद सामान की अनुमानित कीमत 01 लाख 20 हज़ार ₹)*

 

*पुलिस टीम*

1- उ०नि० अर्जुन सिंह, चौकी प्रभारी जाखन

2- कां० सुरेंद्र

3- कां० ललित रावत

4- कां० नंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed