राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम हाथी दिलोद के कक्षा 9 से 12 के बच्चों हेतु औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया - Punjab Times

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम हाथी दिलोद के कक्षा 9 से 12 के बच्चों हेतु औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया

कवाई,अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित उड़ान शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम हाथी दिलोद के कक्षा 9 से 12 के  बच्चों हेतु औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को विद्युत निर्माण प्रक्रिया, सप्लाई एवं बच्चों के भविष्य में नौकरी की संभावनाएं, आग एवं सुरक्षा आदि की जानकारी प्रदान की गई।
 अदानी प्लांट के ऑपरेशन हेड श्री श्रीराम पिम्पलीकर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण कर भारत निर्माण में योगदान देने  हेतु प्रेरणा दी।
अदानी फाउंडेशन के सी.एस.आर. हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि उड़ान कार्यक्रम से जुड़ने के बाद बच्चे विभिन्न तरह के औद्योगिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं साथ ही बच्चों को बड़े  उद्योगों में करियर से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है। उड़ान कार्यक्रम के तहत कवाई साइट पर अब तक 11000 से ज्यादा बच्चे शैक्षणिक भ्रमण कर चुके है।
उड़ान कार्यक्रम इस वर्ष नए रूप में शुरू किया है तथा अब विजिट के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है, साथ ही अडानी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम समन्वयक जयदीप चारण ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित उड़ान कार्यक्रम के तहत बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जाता है जिसमें सर्वप्रथम बच्चों को बिजली बनाने की विधि एवं सप्लाई के बारे में क्लासरूम सेशन के तौर पर बताया जाता है बाद में विजिट के माध्यम से बच्चों को दिखाया जाता है ताकि बच्चे कुछ बड़ा सोच सके और भविष्य में अपने सपने साकार करने में मदद मिल सके ।
कार्यक्रम में अदानी पावर के फायर एंड सेफ्टी हेड  अनूप कुमार, मानव संसाधन से प्रवीर सिंह, ट्रेनिंग विभाग से आनंद शंकर सिक्योरिटी से राहुल धयाल ने प्लांट संबंधित जानकारी साझा की। सीएसआर से रामचरण चौधरी एवम पुष्कर सुथार ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed