रबी के मौसम के दौरान पंजाब की नहरों में 19 से 26 फ़रवरी तक पानी छोड़ने का प्रोग्राम जारी
पंजाब
रबी के मौसम के दौरान पंजाब की नहरों में 19 से 26 फ़रवरी तक पानी छोड़ने का प्रोग्राम जारी
चंडीगढ़……….पंजाब सरकार ने रबी के मौसम के लिए नहरों में पानी छोड़ने का प्रोग्राम जारी किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए जल स्रोत विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 19 से 26 फ़रवरी, 2024 तक सरहिंद केनाल सिस्टम की नहरों जैसे पटियाला फीडर, अबोहर ब्रांच, बिसत दोआब केनाल, सिद्धवां ब्रांच और बठिंडा ब्रांच क्रमवार पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पाँचवीं प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि घग्गर लिंक और इससे निकलती घग्गर ब्रांच और पी.एन.सी, जो ग्रुप ’बी’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि भाखड़ा मेन लाईन से निकलती नहरों, जो ग्रुप ’ए’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह सरहिंद फीडर से निकलती अबोहर ब्रांच लोअर और इसके रजबाहे, जो ग्रुप ’बी’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि सरहिंद फीडर से निकलते सभी रजबाहे, जो ग्रुप ’ए’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा।
उन्होंने आगे बताया कि कसूर ब्रांच लोअर और इसके रजबाहों को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। सभराओं ब्रांच, लाहौर ब्रांच और मेन ब्रांच लोअर और इनके रजबाहों को क्रमवार बाकी बचता पानी मिलेगा।