युवती अपहरण मामला: दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप, अलर्ट मोड पर पुलिस

हरिद्वार
जिले के लक्सर में उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए, जब एक समुदाय के लोगों ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप दूसरे समुदाय के युवक पर लगाया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालात तनावपूर्ण ना हों, इसलिए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई.
पथरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर खुर्द गांव में एक युवक पर अन्य समुदाय की युवती के अपहरण का आरोप लगा है. लड़की के परिवार का आरोप है कि बीती रात युवती को आरोपी शख्स किडनैप करके ले गया. जबकि युवती की कुछ दिनों बाद ही शादी होने वाली थी. परिजनों ने अपहरण की सूचना पथरी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला अलग-अलग समुदाय का देख गांव में पीएससी एवं पुलिस बल तैनात कर दिया है.
घटना की सूचना मिलने पर संगठन से जुड़े कुछ लोग युवती के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे और पुलिस से जल्द युवती को बरामद करने की मांग की. युवती के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना ही युवती को बरामद करने का कोई प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया.