मेहमानों के स्वागत के लिए फिर से तैयार होटल डबलट्री बाय हिल्टन

आगरा। एक बार फिर से शहर के फतेहाबाद रोड पर स्थित पांचसितारा होटल डबलट्री बाय हिल्टन मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो गया है। होटल में मेहमानों की सेफ्टी के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये गए है। जिससे की होटल में आने वाले मेहमानों को कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बचाया जा सके। वही सरकार की गाइड लाइन का होटल के द्वारा पूरी तरह से पालन किया जायेगा।
मंगलवार को फतेहाबाद रोड पर स्थित पांचसितारा होटल डबलट्री बाय हिल्टन में हुई प्रेसवार्ता के माध्यम से होटल के महाप्रबंधक श्री विनोद रामामूर्ति के द्वारा सभी मीडिया कर्मियों को पूरे होटल का मुआयना कराया गया। जिसमें कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिए होटल के द्वारा माकूल इंतज़ाम किये गए है। प्रेसवार्ता के दौरान महाप्रबंधक विनोद रामामूर्ति ने बताया कि होटल ने अपने सभी मेहमानों और टीम के सदस्यों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा उपाय किए हैं। हमारे होटल के द्वारा भारत सरकार द्वारा विस्तृत सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाता रहा है और आगे भी करते रहेंगे। होटल के स्वच्छता प्रोटोकॉल उद्योग के अधीन हिल्टन क्लीनस्टे मानकों द्वारा समर्थित हैं। सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पोस्टर से लेकर अतिथि और होटल का स्टाफ दोनों क्षेत्रों में होटल के सेनिट्रेजशन स्टेशनों तक, हिल्टन क्लीनस्टे डोर सील की व्यवस्था पूरी तरह से की जा चुकी है। महाप्रबंधक श्री विनोद रामामूर्ति ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में हमने होटल के सभी स्टाफ को कोरोना वैक्सीन का एक- एक टिका भी लगवाया हुआ है। इस दौरान प्रेसवार्ता में होटल के महाप्रबंधक विनोद रामामूर्ति के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा।