मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dehradun
*अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 154 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद*
*तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस द्वारा किया गया सीज*
*कोतवाली ऋषिकेश*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए अवैध मादक पदार्थों/तस्करों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 25/05/2025 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मंशा देवी से खाण्ड गांव की तरफ जाने वाले रास्ते से 01 अभियुक्त अनिल नाथ पुत्र स्व0 अमरनाथ को वाहन संख्या- यू0के0-14 एच-4845 (हीरो मेस्ट्रो) में 02 किलो 154 ग्राम अवैध गांजा की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना ऋषिकेश मे मु0अ0सं0- 251/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त द्वारा तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहन को सीज किया गया।
*नाम/पता अभियुक्त :-*
अनिल नाथ पुत्र स्व0 अमरनाथ निवासी गली न0-21 सर्वहारा नगर काले की ढाल, आईडीपीएल, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र -38 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण*
(1)- 02 किलो 154 ग्राम अवैध गांजा *(अनुमानित कीमत 54 हजार रूपये)*
(2)- वाहन संख्या- यू0के0-14 एच-4845 (हीरो मेस्ट्रा)
*आपराधिक इतिहास :-*
1- मु0अ0सं0-56/25, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
2- मु0अ0सं0-251/25, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 योगेश चन्द खुमरियाल
2- हे0कानि0 नरेन्द्र सिह
3- कानि0 शेखर सैनी
4- कानि0 मनमोद राणा