बंद दुकान में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून
*दुकान का शटर तोड़कर नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चुराया गया माल हुआ बरामद*
*थाना नेहरुकोलोनी*
दिनांक 20/12/2024 को वादी हिमांशु सैनी पुत्र राजकुमार निवासी शिवम विहार दून यूनिवर्सिटी रोड देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी कि ठंडी सड़क मोथरोवाला रोड स्थित उनकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का शटर तोड़कर एक एलईडी, डीवीआर व सेट टॉप बॉक्स चोरी कर लिया हैं। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0-391/24 धारा-305(1)/331(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16/03/25 को घटना में शामिल अभियुक्त को अनिकेत फॉर्म के पास से चुराये हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
मौ० तालिब पुत्र स्व0 रियासत अली निवासी ईंट भट्टा कोटला, नवादा, थाना नेहरु कालूनी, देहरादून, उम्र 29 वर्ष
*बरामदगी*
1- एक एलसीडी टीवी (सोनी कंपनी)।
2- एक डीवीआर (सीपी प्लस कंपनी)।
3- एक सेट टॉप बॉक्स (टाटा कंपनी)।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
2- हे0कानि0 विद्यासागर
3- कानि0 बृजमोहन कनवासी
4- कानि0 नीरज सामंत