परिवहन मंत्री के आदेशों पर सरकारी बसों के एडवांस बुक्करों के विरुद्ध मामला दर्ज
पंजाब
बठिंडा काउन्टर पर टिकटों की एडवांस बुकिंग के दौरान लगा रहे थे ख़जाने को चूना
मई के पहले पाँच दिनों के दौरान करीब 3.25 लाख रुपए का घपला सामने आया
लालजीत सिंह भुल्लर की तरफ से पिछली टिकट बुकिंगें भी चैक कराने के आदेश
चंडीगढ़…….पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर पी.आर.टी.सी. बठिंडा काउन्टर के एडवांस बुक्करों के विरुद्ध बठिंडा पुलिस की तरफ से मामला दर्ज़ किया गया है।
मंत्री की तरफ से एडवांस बुकिंग की टिकटों की प्रक्रिया चैक करने के आदेशों के बाद यह जांच की जा रही थी जिसमें पाया गया कि बठिंडा काउन्टर के एडवांस बुक्कर राम सिंह और सुखपाल सिंह टिकट मशीनों के द्वारा सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि जांच के दौरान मई के पहले पाँच दिनों में ही करीब 3.25 लाख रुपए का फ़र्क मिला है। जिसके बाद ऐस.ऐस.पी. बठिंडा को मामला दर्ज़ करने के लिए लिखा गया था और दोषियों के विरुद्ध धारा 420 और 409 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पिछले सभी अरसे के दौरान एडवांस टिकटों की बुकिंग चैक की जाये।
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकारी ख़जाने को चूना लाने वाले किसी भी शख्स को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने समूह मुलाजिमों को सचेत किया कि वह ईमानदारी और तनदेही के साथ काम करें क्योंकि सरकारी ख़जाने को नुकसान पहुंचाने वाले के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।