परिवर्तन का दशक : भारतीय सेना ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से आईटी प्रशिक्षण को बढ़ाया - Punjab Times

परिवर्तन का दशक : भारतीय सेना ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से आईटी प्रशिक्षण को बढ़ाया

‘हर काम देश के नाम’

 

परिवर्तन का दशक : भारतीय सेना ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से आईटी प्रशिक्षण को बढ़ाया

 

भारतीय सेना के “परिवर्तन के दशक” के अनुरूप, भारतीय सेना के इन्फैंट्री निदेशालय ने 09 अक्टूबर 2024 को आईसीआईसीआई फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते पर ब्रिगेडियर विकास बत्रा और श्री साकेतु कुमार ने मेजर जनरल राजीव छिब्बर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इन्फैंट्री के अतिरिक्त महानिदेशक चार क्षेत्रीय में आईटी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेंगे तथा बिहार रेजिमेंटल सेंटर, दानापुर; डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या; जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर; और आर्मी स्किलिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, रायवाला । यह पहल अग्निवीरों को आईटी में कुशल बनाकर उनके प्रशिक्षण को बढ़ाने, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के बीच डिजिटल कौशल विकास में, इन्फैंट्री निदेशालय के तहत भारतीय सेना के आधुनिकीकरण लक्ष्यों का समर्थन करने पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed