पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून
*घटना में शामिल अभियुक्त को चुराए गये माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त द्वारा नशा मुक्ति केंद्र से भागकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई 01 लाख रु० कीमत की ज्वैलरी व स्कूटी हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, परिजनों द्वारा नशे की लत के कारण अभियुक्त को पिछले 07 महीनों से नशा मुक्ति केंद्र में किया था भर्ती*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक 19-01-2025 को वादी श्री सुनील कुमार पुत्र श्री मोहन लाल निवासी गणेशपुर निकट बिजली घर शिमला बाईपास रोड, थाना पटेलनगर, देहरादून द्वारा थाने पर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 18-01-2025 को उनके गणेशपुर स्थित घर से अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी प्लेजर सं0-UK 07 BW-3962 व सोने , चाँदी के जेवरात चोरी कर लिये है, जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर अज्ञात चोर के विरुद्व मु0अ0सं0- 41/2025 धारा 305(a)/324(2) BNS पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। जिस पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त विकास थापा पुत्र विष्णु थापा को परवल शिमला बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी तथा प्लेजर स्कूटी सं0-UK07BW- 3962 बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा बरामद सामान को गणेशपुर स्थित घर से चोरी करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा उसकी नशे की लत के कारण परिजनों द्वारा उसे देहरादून में लास्ट रिहैब नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां वह पिछले 07 महीने से भर्ती था, परिजनों द्वारा से वापस ना ले जाने पर वह दिनांक 18/01/25 को नशा मुक्ति केंद्र से भाग गया, जहां बाहर निकल कर उसके द्वारा उक्त बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, अभियुक्त चोरी की स्कूटी व ज्वैलरी के साथ वापस अपने घर भागने की फिराक में था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- विकास थापा पुत्र विष्णु थापा निवासी चीला हाईड्रिल कालोनी, थाना लक्ष्मण झूला, जिला पौडी गढवाल, उम्र 22 वर्ष ।
*बरामदगी माल विवरण*
1- घटना में चोरी की गई 01 लाख ₹ कीमत की ज्वैलरी
2- घटना मे चोरी प्लेजर स्कूटी सं0-UK07BW-3962
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 मंयक त्यागी, चौकी प्रभारी नया गाँव
2- कानि0 अरुण कुमार
3- कानि0 नितिन कुमार
4-कानि0 सतीश गोस्वामी
5-कानि0 अनिल भण्डारी