पंजाब को निरोग बनाना राज्य सरकार का मुख्य मिशन : ब्रम शंकर जिम्पा
पंजाब
राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस समागम के मौके पर राज्य की 23 पंचायतों का सम्मान
स्वच्छता की शुरुआत अपने घरों से करनी चाहिएः जय कृष्ण सिंह रोड़ी
चंडीगढ़/ होशियारपुर……..मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन आज होशियारपुर में राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। स्थानीय जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के विशाल आडीटोरियम में हुए इस समागम में पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए जबकि पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। इसके इलावा विधायक शामचुरासी डा. रवजोत सिंह, विधायक दसूहा करमबीर सिंह घूमन, विधायक टांडा जसवीर सिंह राजा गिल और जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवारी भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर ‘मेरा पिंड मेरी ज़िम्मेदारी’ योजना के अंतर्गत ठोस और तरल कूड़े की उचित संभाल करने वाली राज्य की 23 पंचायतों को 1-1 लाख रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया। इसके इलावा ओ. डी. एफ. पलस्स फ़िल्म मुकाबले की विजेता 3 सर्वोत्त्म ग्राम पंचायतों को 10-10 हज़ार रुपए के इनाम से सम्मानित किया गया। इसी तरह ‘हर घर जल’ मुहिम के अंतर्गत गाँवों हरेक घर में 100 प्रतिशत पीने वाला शुद्ध पानी मुहैया करवाने वाले राज्य के 15 जिलों का भी विशेष सम्मान किया गया। समागम के दौरान स्वच्छता सम्बन्धी नुक्कड़ नाटक, लघु फ़िल्म और स्कूल के बच्चों की तरफ से गई पेशकारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
समागम को संबोधन करते हुये ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वच्छता सम्बन्धी राज्य स्तरीय समागम की ज़िम्मेदारी होशियारपुर ज़िले को देकर बड़ा मान दिया है। उन्होंनेहोंने कहा कि पंजाब को निरोग बनाना ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मिशन है और राज्य सरकार ने भूजल के स्तर को बचाने के लिए राज्य निवासियों को स्तही जल मुहैया करवाने का वादा किया है। उन्होंनेहोंने कहा कि इसके अंतर्गत 1100 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट पंजाब के अलग-अलग जिलों में चल रहे हैं। उन्होंनेहोंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-2 की राज्य में शुरुआत कर दी गई है, जिसके अंतर्गत सभी गाँवों में ठोस और तरल अवशेष का उचित प्रबंधन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक हरेक गाँव को ओ. डी. एफ. पलस्स ऐलानने के लिए यत्न तेज़ कर दिए गए हैं। उन्होंने स्वच्छता के साथ-साथ खाने की बर्बादी को भी रोकने और नशे के ख़ात्मे का भी न्योता दिया। उन्होंने कहा कि आज के समागम के साथ दूसरी पंचायतों को भी स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए उत्साह मिलेगा।
इससे पहले प्रातः काल उन्होंने गाँव अज्जोवाल में सफ़ाई मुहिम चला कर स्वच्छ भारत दिवस की शुरुआत करते हुये ख़ुद सफ़ाई की।
डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण रोड़ी ने इस मौके पर कहा कि हमें स्वच्छता की शुरुआत अपने घरों से ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हमारा घर और आसपास साफ़ हो जाये तो सारा देश ही साफ़ हो सकता है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी गन्दगी नशा हैं और इनको रोकने के लिए हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए।
विधायक डा. रवजोत सिंह, विधायक करमबीर सिंह घूमन और विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने भी प्रदूषण को रोकने, कूड़े के उचित प्रबंधन और पानी की संभाल पर ज़ोर देते हुये प्रत्येक को अपनी ज़िम्मेदारी समझने का न्योता दिया।
प्रमुख सचिव जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग डी. के. तिवारी ने पंजाब सरकार की तरफ से राज्य निवासियों को स्वच्छ पानी और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर रौशनी डाली। उन्होंने सभी को सफ़ाई मुहिम का हिस्सा बनने का न्योता देते हुये कहा कि आने वाली पीढ़ियों को बीमारियों से बचाने के लिए गन्दगी कंट्रोल करना समय की मुख्य ज़रूरत है।
इससे पहले डिप्टी कमिशनर सन्दीप हंस और जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के चीफ़ इंजीनियर के. एस. सैनी ने समूह मेहमानों का स्वागत किया।
—–