निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी0 डॉ0 आर राजेश कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना हेतु की जा रही अन्तिम तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
देहरादून ……. निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी0 डॉ0 आर राजेश कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना हेतु की जा रही अन्तिम तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल पर बनाए गए मीडिया सेन्टर एवं मतगणना कट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी जो कि मतगणना हाॅल के बाहर लगाई गई टीवी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। मतगणना कार्य हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाॅक-चैबंद की गई है जिसमें पर्याप्त मात्रा में पुलिस एवं सशस्त्र बलों के जवान तैनात है। इसी प्रकार कोविड सुरक्षा के दृष्टिगत मतगणना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।
मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई गई है, तथा ईटीपीबीएस की मतगणना हेतु समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए 45 टेबल एवं पोस्टल बैलेट हेतु 46 टेबल लगाई गई है। मतगणना कार्य हेतु विधानसभावार अलग-अलग चक्रों में सम्पन्न हुई जिनमें विधानसभा चकराता में 17 चक्र, विकासनगर में 11 चक्र, सहसपुर में 16 चक्र, धर्मपुर में 18 चक्र, रायपुर में 16 चक्र, राजपुर में 11 चक्र, देहरादून कैंट में 11 चक्र, मसूरी में 13 चक्र, डोईवाला में 14 चक्र एवं ऋषिकेश में 13 चक्र में मतगणना कार्य किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी/मुख्य नगर आयुक्त अभिषेक रोहिला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, रिटर्निंग अधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, रिटर्निंग अधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि डीसी नौटियाल, प्रधानाध्यापक महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर राजेश मंमगाई, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द नेगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।