देहरादून कैन्ट में विश्व एड्स दिवस 2024 पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
‘हर काम देश के नाम’
देहरादून कैन्ट में विश्व एड्स दिवस 2024 पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
देहरादून……….हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड सब एरिया देहरादून के तत्वाधान में सैनिक अस्पताल व स्थानीय स्वास्थ्य संगठन देहरादून द्वारा दो दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे लेक्चर, नाटक, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता, स्वास्थ्य प्रर्दशनी आदि का आयोजन किया गया
29 नवम्बर 2024 को केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर और केन्द्रीय विद्यालय अपर कैम्प अनारवाला में लेक्चर, क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता और स्वास्थ्य प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिसमें लेफ्टिनेंट विनय कुमार के द्वारा नेक्चर लिया गया।
02 दिसम्बर 2024 को कर्नल आलोक गुप्ता, कमान अधिकारी एस०एच० ओ० ने एड्स सम्बन्धी जानकारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और बचाव व जागरुकता फैलाने के लिये बताया व कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी (हंसा ग्रुप) के द्वारा एक नाटकीय प्रस्तुती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्र व छात्राओं एवं हंसा ग्रुप उत्तराखण्ड एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी को उत्तराखण्ड सब एरिया के जी० ओ०सी० मेजर जनरल आर-प्रेमराज सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल एवं सैन्य अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह के द्वारा पुरुस्कार वितरित किये गये।
दून सैनिक इंस्टीट्यूट सभागार में कैण्ट के 215 सैन्य अधिकारी, सैनिक व उनके परिवारों ने एड्स की बीमारी की जानकारी प्राप्त की एवं नाटक व स्वास्थ्य प्रदर्शनी को देखा और उसकी सराहना की।