जहां शिक्षा का स्तर बेहतर होता है वहां हर क्षेत्र में विकास होता है – सुखराम चौधरी
पांवटा साहिब
*ऊर्जा मंत्री ने कोटड़ी ब्यास, गुलाबगढ़ व खारा के विद्यालयों का किया लोकार्पण*
पांवटा साहिब – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने कहा कि जहाँ शिक्षा का स्तर बेहतर होता है वहां हर क्षेत्र में विकास जरूर होता है।
ऊर्जा मंत्री ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी ब्यास, राजकीय उच्च पाठशाला गुलाबगढ़ व राजकीय उच्च पाठशाला खारा का विधिवत रूप से लोकार्पण किया।
ऊर्जा मंत्री ने कोटड़ी ब्यास में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजकीय उच्च पाठशाला कोटड़ी ब्यास का उन्नयन किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले इस उच्च पाठशाला में 107 बच्चे पढ़ते थे और अब वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होने से आस पास क्षेत्र के बच्चे भी लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा की इस स्कूल का नाम शहीद कमल कांत के नाम पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में छ: स्कूलों के नाम से शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा गया था जिसमें से 4 स्कूलों के नाम की स्वीकृति प्राप्त हो गई है तथा दो स्कूलों के नाम की स्वीकृति जल्द प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर शहीद कमलकांत की माता श्रीमती कपली देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
ऊर्जा मंत्री ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज पारदर्शिता के साथ मेरिट आधार पर सभी नौकरियों में सिलेक्शन हो रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अध्यापकों को भी बच्चों के भविष्य के लिए विशेष कदम उठाने के लिए कहा ताकि माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों की जगह सरकारी स्कूलों को महत्व दे।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में इस विधानसभा क्षेत्र में भरपूर विकास हुआ है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कैबिनेट बैठक में एक समय में इस विधानसभा क्षेत्र के 10 स्कूल अपग्रेड हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने विकास को नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र जबसे बना है तबसे केवल 5 या 6 एफआरए के मामले ही किसी सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हो पाते थे लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कुल 67 एफआरए के मामले स्वीकृत करवाए गए हैं जोकि इस सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने प्रदेश सरकर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन जैसी योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गृहिणी योजना के तहत मुफ्त गैस सिलिंडर वितरित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है।
क्षेत्रवासियों तथा कोटड़ी ब्यास स्कूल के बच्चों की माँग पर उन्होंने डीपी का पद जल्द भरने तथा स्कूल में दो कमरों तथा फ़र्नीचर व अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
इसके पश्चात राजकीय उच्च पाठशाला गुलाबगढ़ का लोकार्पण करने के उपरांत उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके आज सरकार द्वारा घर द्वार पर स्कूल खोले जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के बच्चों को आसानी से शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्हें दसवी की शिक्षा के बाद आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए लखनऊ तथा लाहौर जाना पड़ा था लेकिन आज हमारे बच्चों को घरद्वार पर ही गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त हो रही है जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए कारगर सिद्ध होगी।
उन्होंने गुलाबगढ़ स्कूल के लिए दो कमरों का निर्माण करने तथा पीने के पानी का एक हैंडपंप लगाने का आश्वासन दिया तथा स्कूल के बच्चों के लिए 21 हजार रूपए देने की घोषणा की।
इसके उपरांत उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला खारा का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान प्रधान कोटड़ी व्यास सुरेश, उपनिदेशक शिक्षा विभाग गोरख नाथ, कर्मचंद, गुरजिवन, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह, स्मशाद अली जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, समशेर अली मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, आरिफ अली प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, भजन चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
-०-