जमानत पर आया बाहर, की घटना, फिर पहुँचा जेल

देहरादून
*नेहरू कालोनी क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*वाइन शॉप का शटर तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई नगदी हुई बरामद।*
*अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अपराध में जा चुका है जेल, घटना से 01 दिन पूर्व ही जमानत पर आया था बाहर*
*थाना नेहरू कॉलोनी*
दिनांक 11/04/2024 को वादी नागेंद्र दत्त पुत्र वासुदेव सेमवाल निवासी मोथरोवाला देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी कि उनकी अंग्रेजी शराब की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा शराब की बोतल व कुछ नगदी चोरी कर ली गयी है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0- 134/25 धारा- 305(2)/331(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में शामिल संदिग्धों की फुटेजों को प्राप्त किया गया, साथ ही पूर्व में चोरी/नकबजनी की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तों व जेल से रिहा अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी।
सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिये का पूर्व में जेल गये अभियुक्तों के डाटा से मिलान करने पर पूर्व में चोरी की घटना में जेल गये तथा घटना से 01 दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आये अभियुक्त सरवन साहनी के उक्त घटना में संलिप्त होने की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक: 16-04-2025 को घटना में शामिल अभियुक्त सरवन साहनी को बाइपास फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पुलिस टीम को घटना में चोरी की गयी नगदी बरामद हुई।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा पूर्व में भी चोरी/आर्म्स एक्ट के अभियोगों में जेल जा चुका है। अभियुक्त घटना से 01 दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये अभियुक्त द्वारा अगले दिन रात्रि के समय उक्त चोरी की घटना को अजांम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सरवन साहनी पुत्र राम खिलावन निवासी ट्यूबवेल नंबर – 04, ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 35 वर्ष।
*बरामदगी:-*
घटना में चोरी की गई नगदी 3020/- रुपए।
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
2- हे0का0 विद्यासागर
3- का0 बृजमोहन रावत
4- का0 श्रीकांत ध्यानी
5- का0 नीरज सामंत