चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उप्रेती की अध्यक्षता में समस्त शासकीय व गैर-शासकीय कार्यालयाध्यक्षों/ स्टेक होल्डर (हित धारकों) का कोटपा अधिनियम 2003 के विषय में प्रशिक्षण/कार्याशाला का आयोजन किया गया।
देहरादून …. चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उप्रेती की अध्यक्षता में समस्त शासकीय व गैर-शासकीय कार्यालयाध्यक्षों/ स्टेक होल्डर (हित धारकों) का कोटपा अधिनियम 2003 के विषय में प्रशिक्षण/कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला में शिक्षा, आबकारी, खाद्यय सुरक्षा, पुलिस, पर्यटन, पंचायती राज, श्रम विभाग के अधिकारी / कार्मिकों के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित संबंधित विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्याशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद में कोटपा के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। डाॅ0 सी0 एस0 रावत उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एन द्वारा कार्याशाला के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी गयी, अर्चना उनियाल जिला सलाहकार, तम्बाकू नियंत्रण क्षरा कोटपा अधिनियम 2003 के विषय व उसके पर्वतक के विषय में जानकारी दी गयी डाॅ0 अनुराधा द्वारा इपीडीमिलाॅजी आॅफ तम्बाकू के विषय में जानकारी दी गयी । इस अवसर पर ममता, बाला सेवा संस्थान द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान की मार्गदर्शिका हेतु जानकारी दी गयी।