ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
कवाई। विदेशी कम्पनी हिडेनबर्ग द्वारा अदानी कम्पनी पर लगाये जा रहे बेबुनियाद आरोपों का विरोध करते हुए करिब दो दर्जन ग्रामीणों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विदेशी कम्पनी हिडेनबर्ग पर उचित कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने ज्ञापन में बताया कि अडानी समुह देश में औद्योगिक क्षेत्र को गति प्रदान कर रहा है। जिसने देश में कई सेक्टरों में अनेकों उधोग संचालित कर रखे हैं।जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ- साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अडानी समुह ने बारां जिले में भी विधुत परियोजना स्थापित कर प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान दे रहा है।साथ ही क्षेत्र में समय -समय पर सामाजिक सरोकार में कार्य कर रहा है। जिससे क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहे हैं। फिलहाल विदेशी कम्पनी हिडेनबर्ग द्वारा अदानी समुह की आड़ लेकर भारतीय अर्थव्यवस्था पर कार्य कर रही है। जिससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं अन्य उपक्रमों को वित्तीय नुकसान पहुंच रहा हैं।जो कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने मांग कि है कि विदेशी कम्पनी पर उचित कार्रवाई की जाएं। ज्ञापन देने वालों में दडा़ सरपंच अजय सिंह चौधरी,पिंजना सरपंच उम्मेदसिंह,रानी बडौद सरपंच पुरूषोत्तम मीणा, अख्लाक भाई,नसीरूद्दीन, महावीर बैरवा, लेखराज चौधरी, मोहम्मद शफी भाई सहित कई लोग शामिल थे।