गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी देहरा खांस गुरु पर्व धूम धाम से  मनाया गया

___________________
आज देहरा खांस टी एच डी सी कालोनी की संगत ने बड़े धूमधाम से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का पहला प्रकाश दिन मनाया गया ।
बीबी सीमा कुक्रेजा व बीबी प्रीति कौर व रागी मनप्रीत सिंह व मंजीत सिंह द्वारा कीर्तन द्वारा ” सतगुरु प्यारा मेरे नाल  है..”  “अमृत बानी हरि हरि तेरी “.शबद गायन कर संगत को निहाल किया गया ।  इस मौके पर खुब सजावट भी की गई व गुरु का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर  श्री एच .एस कालरा, श्री परमजीत सिंह,श्री  परवीन मल्होत्रा, श्री नरेश सिंह  खालसा, श्री कुलदीप सिंह, श्री विजय खुराना, श्री मेजर सिंह , श्री अजीत सिंह जी व श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी स्त्रि सतसंग के मेम्बर दीवान में मौजुद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed