खेल मंत्री मीत हेयर ने ओलम्पियन निशानेबाज अवनीत कौर सिद्धू की माता के देहांत पर दुख प्रकटाया
पंजाब
चंडीगढ़……..पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने ओलम्पियन निशानेबाज अवनीत कौर सिद्धू की माता इन्द्रजीत कौर के देहांत पर दुख का प्रगटावा किया है। श्रीमती इन्द्रजीत कौर जो 62 वर्षों के थे, का बीती रात बठिंडा में देहांत हो गया। वह अपने पीछे पति, पुत्र और बेटी छोड़ गए।
खेल मंत्री ने सिद्धू परिवार के साथ दुख सांझा करते हुये कहा कि श्रीमती इन्द्रजीत कौर का जहाँ अध्यापन पेशे को बहुत योगदान था, वहीं उन्होंने अपनी बेटी अवनीत कौर सिद्धू को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा रोल निभाया जिसको देख कर मालवे क्षेत्र में लड़कियों को खेल में आने की प्रेरणा मिली।
मीत हेयर ने दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति और पीछे रहे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करने की अरदास की।
इन्द्रजीत कौर दशमेश कालेज बादल से बतौर लाइब्रेरियन सेवा मुक्त हुए थे। उनके पति अमृतपाल सिंह सिद्धू जहाँ प्रगतिशील मनुष्य थे हैं वहीं पत्रकारिता से भी जुड़े हुए हैं। उनकी बेटी अवनीत कौर सिद्धू जो मालेरकोटला के एस. एस. पी. हैं, वहीं निशानेबाजी में पंजाब की पहली महिला ओलम्पियन, कॉमनवैल्थ और एशियन खेलों की विजेता खिलाड़ी है और अर्जुना ऐवार्डी हैं। उनके दामाद और अवनीत के पति राजपाल सिंह भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान हैं। उनका बेटा मनमीत सिंह पेशे से वकील है।
—-