क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का 13वां एवं इस वृक्षारोपण सत्र का अंतिम अभियान सेलाकुई के गांव राजावाला (तृतीय चरण) में संपन्न किया गया। - Punjab Times

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का 13वां एवं इस वृक्षारोपण सत्र का अंतिम अभियान सेलाकुई के गांव राजावाला (तृतीय चरण) में संपन्न किया गया।

देहरादून

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का 13वां एवं इस वृक्षारोपण सत्र का अंतिम अभियान सेलाकुई के गांव राजावाला (तृतीय चरण) में संपन्न किया गया। इस अवसर पर गुलमोहर, नीम, पीपल, बरगद, चक्रेसिया, सिल्वर ओक, रात की रानी इत्यादि के 100 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्री गार्ड्स भी लगाए गए पेड़ो की सुरक्षा हेतु लगाए गए।

 

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा लगातार मानसून सत्र के तीसरे माह में किया गया ये 13वां एवं अंतिम वृक्षारोपण अभियान है। राजावाला गांव के प्रधान श्री सुरेश द्वारा अत्यधिक सहयोग प्रदान किया गया। गांव में मौजूद हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च के बाहर वाली मुख्य सड़क पर वृक्ष लगाए गए। वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण के संरक्षण और सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। वृक्षों की भूमिका केवल सुंदरता बढ़ाने तक सीमित नहीं है; वे जीवन के लिए आवश्यक कई लाभ प्रदान करते हैं।

 

वृक्षारोपण को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। हम सभी को चाहिए कि हम अपने आस-पास वृक्ष लगाएं, उनकी देखभाल करें और अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें। एक वृक्ष लगाना केवल एक पौधा लगाने की बात नहीं है; यह भविष्य के लिए एक कदम है।

 

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक राम कपूर, रनदीप अहलूवालिया, अमरनाथ कुमार, शंभू शुक्ला, राजेश बाली, सुदीप ममगाई, जेपी किमोठी, अमित चौधरी, नितिन कुमार, दिवाकर नैथानी, हर्षवर्धन जमलोकी, प्रदीप रावत, शिवम शुक्ला, नमित चौधरी, अमुल्या, अदिति एवं राजावाला गांव के प्रधान श्री सुरेश जी एवं हिमालय इंस्टीट्यूट का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed