एक ही छत के नीचे मिलेगा हिंदुस्तानी और हांगकांग के व्यंजन का स्वाद

आगरा। अगर आप खाने के शौकीन है, और हांगकांग जैसा खाना आगरा शहर में खाना चाहते है तो आपको फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में आना होगा।
जी हां, होटल जेपी पैलेस में 10 दिन के लिए ड्रैगन बोट फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई। इस फूड फेस्टिवल में मेहमान हांगकांग के मशहूर व्यंजनों के साथ वहां की अन्य डिशेज का स्वाद भी ले सकेंगे। यह जानकारी बुधवार को होटल जेपी पैलेस के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट मैनेजर हर्षव मनु कौशिक ने दी।
उन्होंने बताया कि आगरा शहर में प्रतिदिन हजारों की संख्या देसी और विदेशी सैलानी ताजमहल सहित अन्य इमारतों का दीदार करने के लिए आते है। ऐसे में हमने पर्यटकों के साथ ही शहर के लोगो के लिए हांगकांग के मशहूर खाने के लिए फूड फेस्टिवल शुरू किया है, और इसको नाम दिया गया है ड्रैगन बोट फूड फेस्टिवल। इस फूड फेस्टिवल के माध्यम से अब सभी एक ही छत के नीचे हिंदुस्तानी खाने के साथ साथ हॉन्गकॉन्ग के खाने का भी स्वाद ले सकेंगे। यह फूड फेस्टिवल आज से शुरू होकर अगले दस दिन यानी 02 जुलाई 2023 तक चलेगा।
शेफ अजय माथुर ने बताया कि इस फूड फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए हमने अलग से शेफ की टीम भी हांगकांग से बुलाई है। हॉन्गकॉन्ग के शेफ के द्वारा ही पूरा खाना बनाया जायेगा, और उसी थीम पर खाना परोसा जाएगा। इस फूड फेस्टिवल में आने वाले मेहमान लंच और डिनर दोनों समय में हांगकांग के लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।
इस दौरान होटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *