ऋषिकेश क्षेत्र में हुई वाहन चोरी का घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून
*02 शातिर वाहन चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली हुई बरामद*
*गिरफ्तार दोनो अभियुक्त है नशे के आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटना को अंजाम*
*कोतवाली ऋषिकेश*
*घटना का विवरण :-*
वादी भगत सिह पयाल पुत्र श्री मंगल सिह पयाल निवासी: गली न0 10, अमित ग्राम, ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के बाहर से उनका ट्रैक्टर संख्या: यू0के0-14-सीए- 1729 को मय ट्राली के चोरी कर लिया है, जिस पर थाना ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोतवाली ऋषिकेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर घटना में शामिल संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के प्राप्त हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक – 16/05/2025 को टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1- आदित्य गुंरग पुत्र मनबहादुर गुरूंग तथा 2- दीपक कुमार प्रजापति पुत्र राकेश प्रजापति को आईडीपीएल ग्राउण्ड के पास से चोरी किये गये ट्रैक्टर व ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा उनके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया गया था, अभियुक्त चोरी के ट्रैक्टर को अन्यत्र ले जाकर बेचने की फिराक में थे।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- आदित्य गुंरग पुत्र मनबहादुर गुरूंग (नेपाली मूल) निवासी: चन्द्रभागा पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी, ऋषिकेश, उम्र- 31 वर्ष।
2- दीपक कुमार प्रजापति पुत्र राकेश प्रजापति निवासी: गली नं. 05, चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश, उम्र – 30 वर्ष।
*बरामदगी:-*
घटना में चोरी किया गया ट्रेक्टर (स्वराज) संख्या – यू0के0-14- सीए-1729 मय ट्राली
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 शिवप्रसाद डबराल
2- का0 सोहन सिहं
3- का0 आशुतोष कुमार