ऊर्जा मंत्री के 06 मार्च का पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन
पांवटा साहिब – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी 06 मार्च 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र
में विभिन्न योजनाओं का उद्धघाटन तथा शिलान्यास करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 06 मार्च को पूर्वाह्न 11.00 बजे खंड विकास कार्यालय पांवटा साहिब में एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री बजट संवाद कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल होंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 12 बजे निचला कांशीपुर में जलापूर्ति टैंक का भूमि पूजन करेंगे व जन-शिकायतें सुनेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 1:00 बजे ऊर्जा मंत्री किशनकोट ग्राम पंचायत अजोली में महिला विकास समिति भवन का उद्घाटन करेंगे और जन-शिकायतें सुनेंगे।
इसके उपरांत दोपहर 1.30 बजे ऊर्जा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली के खेल मैदान का निरीक्षण करेंगे तथा अपराह्न 2.30 बजे अजोली में जलापूर्ति टैंक व ट्यूबवेल का भूमि पूजन करेंगे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली के हॉल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।