उद्योग तथा संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चैहान की अध्यक्षता में जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित
हिमाचल
उद्योग मंत्री ने जिला के विभिन्न विकासात्मक कार्यों को समय रहते पूरा करने के दिए निर्देश
नाहन
जिला सिरमौर के नाहन स्थित बचत भवन में जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता आज समिति के अध्यक्ष एवम उद्योग तथा संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने की। बैठक में हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुखराम चैधरी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, दयाल प्यारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में अवगत करवाया गया की मनरेगा के तहत अब तक 100760 जॉब कार्ड प्रदान किए जा चुके है। अब तक 1074.35 लाख रुपए के वेतन मनरेगा के तहत दिया जा चुके है और 4199.03 लाख रुपए वित्त वर्ष 2024 25 में देने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बताया गया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्त वर्ष 2023 24 में 1990 आवास निर्मित किए गए है। ग्रामीण क्षेत्र में मल निकासी के 729 व्यक्तिगत घरेलू शौचालय स्वीकृत किए गए है।
जिला सिरमौर में अब तक कुल 1717 संस्थागत प्रसव हुए है, जिसमे सरकारी अस्पताल में 1631, निजी अस्पताल में 86 संस्थागत प्रसव हुए है। जिले में 1462 आंगनवाड़ी केन्द्र चल रहे है।
बैठक में बताया गया की जिला सिरमौर में वित्त वर्ष 2024 25 में 526.60 हेक्टेयर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 196.55 हेक्टर क्षेत्र में पौधे रोपित किए जा चुके है। वन विभाग द्वारा 149405 पौधे रोपित किए गए है और 396460 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में अवगत करवाया गया कि विद्युत विभाग द्वारा 449.84 मिलियन यूनिट ऊर्जा प्रदान की गई है।
बैठक में जानकारी दी गई की जिला सिरमौर में वित्त वर्ष 2023 24 में विकासात्मक योजनाओं के लिए 4519.25 लाख रुपए की लागत के 1750 प्रस्ताव प्राप्त हुए है और वित्त वर्ष 2024 25 में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए 920.76 लाख रुपए की लागत के 355 प्रस्ताव प्राप्त हुए है।
बैठक में बताया गया की नाहन शहर में अब तक 1279 डेंगू के मामले आए है और इस संदर्भ में समिति के अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री ने नगर पालिका को डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग करने के निर्देश दिए।
हर्षवर्धन चैहान ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला सिरमौर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि सिरमौर की जनता प्रदेश सरकार के विकासात्मक कार्यों का लाभ उठा सके।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी लायक राम वर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।