आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में त्यूड़ी जाखधार में आयोजित किया गया सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम - Punjab Times

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में त्यूड़ी जाखधार में आयोजित किया गया सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम

रुद्रप्रयाग

 

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में त्यूड़ी जाखधार में आयोजित किया गया सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम

 

*सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में दर्ज की गई समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश*

 

*सभी के सामूहिक प्रयास से क्षेत्र का विकास संभव हैः आयुक्त गढ़वाल मंडल*

 

दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आज दूसरे दिन विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्यूड़ी गांव में जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को दर्ज समस्याओं एवं सुझावों के तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

आयोजित जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रधान संगठन तथा त्यूड़ी के प्रधान सुभाष रावत ने गुप्तकाशी-जाखधार मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि नेटवर्क समस्या होने से छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन पढ़ाई करने में अनावश्यक समस्या हो रही है। उन्होंने जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान से निजात दिलाने के लिए घेरबाड़ की मांग की गई। साथ ही क्षेत्र में अमृत सरोवर को धार्मिक आस्था का प्रतीक बताते हुए उसके सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा गया। उन्होंने त्यूड़ी गांव को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए त्यूड़ी गांव को पर्यटक गांव घोषित करने तथा जाख मेला को जिला स्तरीय मेला घोषित करने की मांग के साथ ही मेला स्थल के सौंदर्यीकरण की भी मांग की गई।

जिला पंचायत सदस्य बबीता देवी ने अवगत कराया कि ग्राम ग्राम पंचायत खड़िया में मार्ग की स्थिति सही नहीं है साथ ही डोलिया देवी के समीप हो रहे भू-स्खलन से गांव को खतरा है जिसके लिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की। जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम जाने के लिए संचालित हो रही हैली सेवाओं में स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने गांव के विकास में हैली कंपनियों से 5 प्रतिशत धनराशि मुहैया कराने का सुझाव भी दिया। दिनेश पुरोहित ने क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनमानस की समस्याओं का समाधान उनके ही द्वार पर हो सके इसके लिए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि उनकी समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वागीण विकास में सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी समस्याएं दर्ज की गई हैं उनका डॉक्यूमेंटेशन कर लिया गया है तथा सभी की गहन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान जनपद स्तर पर किया जा सकता है उसके लिए 15 दिनों के अंदर समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जो समस्याएं शासन स्तर की हैं उनका समाधान शासन स्तर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं दर्ज हुई हैं उनका निराकरण समयसीमा के अंतर्गत किया जाए। उनके द्वारा पुनः एक माह के अंतर्गत क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा तब तक सभी समस्याओं का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आयुक्त गढ़वाल मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं तथा जो भी समस्याएं जिस विभाग से संबंधित हैं उनका समयसीमा के अंतर्गत निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

इससे पूर्व ग्राम प्रधान ने आयुक्त गढ़वाल मंडल एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

इस अवसर पर आईजी पुलिस गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, ब्लाक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडेय, सदस्य जिला पंचायत गणेश तिवारी, बबीता देवी, प्रधान बबीता रावत, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह, तहसीलदार प्रदीप नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज भट्ट, विभिन्न विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed