आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर एफडीए की टीम द्वारा की गई सैंपलिंग निरीक्षण की कार्रवाई - Punjab Times

आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर एफडीए की टीम द्वारा की गई सैंपलिंग निरीक्षण की कार्रवाई

सभी नागरिकों को सुरक्षित हाइजेनिक एवं पौष्टिक खाद्य वस्तुएं सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर एफडीए की संयुक्त टीम पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगी जिसमें एफडीए की टीम में उपायुक्त लैब डॉ राजेंद्र सिंह कठैत अभिहित अधिकारी श्रीपीसी जोशी अश्वनी सिंह एवं संजय सिंह एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह संजय तिवारी मंजू रावत के साथ फूड सेफ्टी विजिलेंस टीम संयुक्त रुप से निरीक्षण की कार्रवाई करेगी जिसमें विशेषकर दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुएं ऑयल दूध आटा मैदा मसाले एवं हाई रिस्क कैटेगरी फूडआदि की सेंपलिंग एवं लैब मैं जांच राजकीय लैब में कराई जा रही है जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी द्वारा बताया है कि जनपद देहरादून में यह अभियान शुरू किया गया है जिसमें विशेषकर निर्माता एवं होलसेल विक्रेता प्रतिष्ठान में प्रथम चरण में यह कार्रवाई की जा रही है यह अभियान आगे लगातार जारी रहेगा जिसके तहत आज ऋषिकेश एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें विशेषकर खाद्य वस्तु निर्माता प्रतिष्ठान में सैंपलिंग निरीक्षण छापेमारी की कार्रवाई की गई और खाद्य तेल मिल्क प्रोडक्टआदि के नमूने परीक्षण हेतु प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजे गए लैब की रिपोर्ट के अनुसार ही आगे खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी भारतीय खाद्य सरक्षा प्राधिकरण द्वारा फूड सेफ्टी कंप्लायंस सिस्टम कार्यक्रम देशभर में लागू किया गया है जिसके तहत खाद्य निर्माताओं को प्रोडक्ट की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रोडक्ट की जांच स्वयं भी अधिकृत लेब में ठीक 6 माह मेंकरनी होगी सेंपलिंग निरीक्षणटीम में आज जांच हेतु ऋषिकेश क्षेत्र में एफडीए के उपायुक्त लैब डॉक्टर राजेंद्र सिंह कठैत के नेतृत्व में सैंपलिंग निरीक्षण की कार्रवाई कार्रवाई की गई जिसमें अभिहित अधिकारी श्री पीसी जोशी एवं श्री अश्वनी सिंह श्री संजय सिंह एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह संजय तिवारी श्रीमती मंजू रावत एवं फूड सेफ्टी विजिलेंस टीम से उप निरीक्षक श्री जगदीश रतूड़ीश्रीसंजय नेगी श्री योगेंद्र नेगी एवं तहसीलदार ऋषिकेश एवं कोतवाली ऋषिकेश से उप निरीक्षक आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed