अदानी फाउंडेशन द्वारा बागवानी विकास कार्यक्रम किये
कवाई,अदानी फाउंडेशन द्वारा बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत फलदार पौधों के बगीचे हेतु ग्राम बलदेव पुरा, डडवाड़ा, बमोरी, आटोन, कुंजेड, चौथया, हनिहेडा, आमापुरा, कवाई, गांव में पौधे वितरण किए गए। अदानी फाउंडेशन के परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने बताया कि किसानों को उन्नत किस्म के आम, अनार, नींबू, अमरूद एवं बेर के पौधे दिए गए है। इस कार्यक्रम के तहत 11 गांवों में 1320 पौधे वितरण किए गए। सीएसआर हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि बागवानी विकास कार्यक्रम से आने वाले 3 साल बाद किसानों को फल मिलने लगेगा जो कि किसानों की आमदनी बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। यह कार्यक्रम अदानी फाउंडेशन द्वारा विगत 3 साल से चलाया जा रहा है जिसके तहत् पौधों में फल आने लगे हैं एवं आने वाले समय में किसानों को अपने परिवार हेतु घर पर ही फल उपलब्ध होंगे एवं स्थानीय बाजार में भी फल उपलब्ध होंगे।