अदानी फाउंडेशन के प्रयत्न से 5 का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन
कवाई, अदाणी पावर प्लांट में आज प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों का अदानी द्वारा सम्मानित किया गया । अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु संचालित कोचिंग से 5 बच्चों का नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन हुआ जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है ।
कवाई कस्बे से समीक्ष लोधी, चंदन जैन, गौरव मीना एवं सींधनी से भूमिका शाक्यवाल व अटरू से रितिका मीना का चयन हुआ है।
सीएसआर हेड गोपाल देवड़ा ने बताया कि विगत 6 माह तक अदानी द्वारा संचालित कोचिंग के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के अथक प्रयत्न से चयन हुआ है , ओर इसी क्रम में अदानी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देने व प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजन किया गया है। स्टेशन हेड प्रमोद सक्सेना ने अपने संबोधन में बताया की इसी प्रकार कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम अदानी फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे हैं जिससे आस पास के क्षेत्र में जागरूकता आये और ज़्यादा से ज्यादा लोग लोग लाभ ले सके।
उपस्थित सभी प्रमुख अधिकारी-एच आर हेड दीपक शर्मा, एडमिन हेड सोमवीर शर्मा, टी सी डी हेड जे पी सिंह व अन्य अधिकारियों ने बच्चों व शिक्षक भुवनेश जैन, ब्रजराज हाड़ा व सोहन लाल कश्यप को मिठाई खिला कर व माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में सम्मिलित परिवारजनों ने अदानी फाउंडेशन के इस कार्यक्रम की सराहना की ओर कहा कि हमारे बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित यह कार्यक्रम क्षेत्र वासियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है व यह सदैव ऐसे ही सुचारू रहे।
इस अवसर परियोजना अधिकारी जयदीप सिंह चारण ने बताया कि विगत 6 सालों से जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए कोचिंग संचालित की जा रही है जिससे विद्यार्थियों जागरूक हो रहे हैं साथ ही आसपास के लोगों में जवाहर नवोदय के प्रति रुचि बढ़ी है l