बल्लेबाजी का एक और बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली - Punjab Times

बल्लेबाजी का एक और बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार पारियां खेलने वाले कोहली श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं। कोहली ने इंदौर टी20 में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने पूरे किए अब वो इंटरनेशनल में 11 हजार रन पूरा करने वाले कप्तान बनने से 1 रन दूर हैं।

कप्तान कोहली बल्ले से एक और कमाल करने के करीब है। मंगलवार को इंदौर टी20 में श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 30 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत उन्होंने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 10999 रन का आंकड़ा छुआ। वह 11000 हजार रन से महज 1 रन दूर हैं। कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के छठे जबकि भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे। सबसे तेज 11000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले कोहली पहले कप्तानी बन सकते हैं।

कप्तान कोहली के नाम होगी खास उपलब्धि

विराट कोहली ने अब तक बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10999 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद से कोहली ने क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है। 83 वनडे में 77.60 की औसत से कोहली ने कुल 4889 रन बनाए हैं जबकि 53 टेस्ट मैचों में उन्होंने 63.80 की औसत से 5104 रन हैं। 32 टी20 में कप्तानी कर चुके कोहली ने 1006 रन बनाए हैं।

भारत के पास सीरीज में बढ़त 

भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेलने उतरेगा। यह मुकबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशिन (Maharashtra Cricket Association Stadium) पर खेला जाना है। गुवाहाटी में खेला जाने वाला सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद हो गया था। इंदौर का मैच जीत कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब आखिरी मैच में भारत जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed