सुशांत की भांजी ने मामा को याद कर एक इमोनशनल पोस्ट लिखा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार अभी तक उबर नहीं पा रहा है। लगातार परिवार के सदस्य सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। वहीं सुशांत से जुड़ी कई पुरानी तस्वीरें भी उनके परिवार की तरफ से सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा की जा रही हैं। इसी बीच सुशांत की भांजी कात्यायनी ने मामा को याद कर एक इमोनशनल पोस्ट शेयर किया है। कात्यायनी से पहले सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने भी एक पोस्ट शेयर किया था जो काफी चर्चा मे रहा था। कात्यायनी का पोस्ट पढ़कर आप यकीनन भावुक हो उठेंगे।

सुशांत सिंह रजापूत की भांजी कात्यायनी ने लिखा, ‘गुलशन मामा, मैं आपको इस ब्रह्माण्ड से भी ज्यादा प्यार करती हूं। आप मेरे लिए पहले भी खास थे और आज भी बहुत ज्यादा खास हैं। जीवन में बारे में आपकी बातें हमेशा से ही मुझे उत्साहित करती थीं, लेकिन कभी मैंने ये नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी वक्त आएगा जब मैं कभी आपकी आवाज नहीं सुन सकूंगी।’

कात्यायनी ने आगे लिखा, ‘एक बार आपने मुझे ये बताया था कि हकीकत में हम कभी भी मरते नहीं हैं। आपकी इस बात पर मैं वाकई यकीन करना चाहती हूं, लेकिन हर गुजरते वक्त के साथ इस पर यकीन कर पाना मेरे लिए बेहर मुश्किल हो रहा है। मैं हमेशा आपको लेकर ये सोचती थी कि जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो मैं आपको अपने घर लेकर जाऊंगी, पहाड़ों पर और फिर आपकी नजरों में अपने लिए गर्व देखूंगी।  लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाएगा अब कभी।’

बता दें कि कात्यायनी से पहले सुशांत की एक और भांजी मल्लिका सिंह ने एक पोस्ट शेयर कर यूजर्स को करारा जवाब दिया था। दरअसल, सुशांत सिंह के निधन के बाद से ही उनकी बहन प्रियंका सिंह पर लगातार यूजर्स निशाना साध रहे थे। सुशांत के निधन के बाद प्रियंका परिवार से सबसे पहले उनके फ्लैट पर पहुंची थीं। मल्लिका ने अपनी मौसी प्रियांका की उस वक्त की पूरी स्थिति के बारे में बताया था जब उन्होंने सुशांत की डेथ बॉडी देखी थी। मल्लिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए यूजर्स का मुंह बंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed