‘तांडव’ देखकर खुश हुआ सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान के परफॉर्मेंस की तारीफ की

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला वेब सीरीज ‘तांडव’ देखकर खुश हैंl उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में ‘तांडव’ चल रहा हैl उन्होंने गौहर खान की भूमिका की प्रशंसा भी कीl तांडव एक पॉलिटिकल ड्रामा है और यह खबरों में बनी हुई हैl वेब सीरीज का ट्रेलर पहले जारी कर दिया गया था और अब यह रिलीज हो गई हैl यह सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैl

इसके पहले तांडव को सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन मिला हैl दरअसल तांडव पॉलीटिकल वर्ल्ड की सच्चाई बॉलीवुड स्टाइल में बटा रही है और इसमें कुछ भी नया नहीं है और इसमें बताई गई चीजों को हल्के में दिखाया गया हैl तांडव में सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, तिगमांशु धुलिया, डीनो मोरिया, गौहर खान और कृतिका कामरा की अहम भूमिका हैl यह 9 एपिसोड में बनाई गई पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज हैl

यह कुछ दर्शकों को पसंद आ रही हैl यह 15 जनवरी को OTT पर रिलीज हुई हैl इसे बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने पसंद किया हैl उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि तांडव उनके दिमाग में चल रहा है और उन्होंने गौहर खान की भूमिका की सराहना भी कीl सिद्धार्थ शुक्ला ने पहले सीरीज की कहानी सराहना कीl इसके बाद उन्होंने गौहर खान की भूमिका की सराहना कीl उन्होंने लिखा, ‘तांडव के 3 एपिसोड देखें और तब से मेरा दिमाग तांडव कर रहा हैl यह बहुत ही अच्छी तरह से लिखा गया है और कहानी दिलचस्प हैl आप भी देखोl गौहर खान की भूमिका बहुत अच्छी हैl मुझे बहुत पसंद हैl’ इसपर गौहर ने लिखा है, ‘धन्यवाद बहुत अच्छी बात हैl आप एक स्टार अभिनेता हैl’

सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान बिग बॉस 14 में एक साथ थे और दोनों बतौर तूफानी सीनियर्स शो में नजर आए थेl दोनों की शो में बनती भी नहीं थींl सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान की कई बार लड़ाई भी हुई हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed