मनौती पूरी होने पर राजस्थान का यात्री पहुंचा बदरीनाथ, हो गया हादसे का शिकार - Punjab Times

मनौती पूरी होने पर राजस्थान का यात्री पहुंचा बदरीनाथ, हो गया हादसे का शिकार

बदरीनाथ, चमोली : बदरीनाथ धाम में मनौती पूरी होने पर पूजा के लिए आए राजस्थान का युवक पैर फिसलने से अलकनंदा नदी में बहकर लापता हो गया। एसडीआरएफ व पुलिस ने हनुमानचट्टी तक अलकनंदा किनारे खोजबीन की है। फिलहाल युवक को पता नहीं चल पाया है।

घटनाक्रम के अनुसार 32 वर्षीय पन्ना लाल पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम सतर तहसील हिंदोली जिला बूंदी राजस्थान पत्नी व पुत्र के साथ बदरीनाथ यात्रा पर आया था। बताया गया कि नारदकुंड के पास से पैर फिसलकर वह अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया।

सूचना पर जल पुलिस, एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। बताया गया कि नदी में बहा यात्री तीन वर्ष पूर्व भी बदरीनाथ धाम आकर संतान की मनौती मांगी थी।

एक वर्ष पूर्व बेटा होने पर वह मनौती पूरी करने के लिए पत्नी, पुत्र व बेटी के साथ बदरीनाथ धाम आया था। थाना प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि अलकनंदा नदी के किनारे युवक की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed