अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा- 14 फरवरी को जनपद में मतदान कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई - Punjab Times

अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा- 14 फरवरी को जनपद में मतदान कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई

उत्तरकाशी 10 फरवरी 2022- आगामी 14 फरवरी को जनपद में मतदान कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के अन्तर्गत जनपद में मतदान कार्यक्रम 14 फरवरी को प्रस्तावित है। मतदान कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियां आगामी 11 फरवरी से रवानगी स्थल उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज से उनके लिए निर्धारित मतदेय स्थलों को रवाना होना शुरू हो जायेगीं। जिलाधिकारी ने बताया कि रवानगी स्थल पर व्यवस्थाओं के बावत विभिन्न हेल्प डेस्क काउण्टर बनाये गये हैं। जिनमें रजिस्ट्रेशन केन्द्र, माईक्रो प्रेक्षक केन्द्र , चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतदान हेतु विधानसभावार डाक मतपत्र सहायता केन्द्र, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र, आपदा प्रबन्धन केन्द्र, कार्मिकों हेतु भोजन व्यवस्था पण्डाल, रिजर्व पार्टी केन्द्र, मतदान कार्मिकों हेतु धनराशि वितरण केन्द्र, परिवहन व्यवस्था केन्द्र आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रवानगी स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबन्द की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य भयमुक्त माहौल में मतदान कार्यक्रम सम्पन्न कराना है जिस हेतु जनपदभर में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं। इसके साथ ही त्रुटिविहीन, सुचारु, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कार्यक्रम कराये जाने हेतु भी जनपद में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के 50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था, जनपद के चिहन्त स्थानों पर सखी बूथों, दिव्यांग बूथों व आदर्श बूथों सहित अन्य सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं एवं गर्भवती महिला मतदाताओं हेतु डोली, व्हील चेयर सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं। मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत भी संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सभी व्यवस्थाए की गयी हैं! जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इस हेतु 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed