आयोग ने इस वैकेंसी के संबंध में हाल ही में डिटेल में नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके मुताबिक, दिनांक 22.10.2024 विज्ञापन संख्या-4231 के तहत लीव ट्रेनिंग रिजर्व टीचर (एलटीआर) के 7540 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, इसमें से 2487 पद महिला उम्मीदवारों के लिए शामिल हैं। वहीं, कला संकाय में सबसे ज्यादा पदों पर भर्ती होनी हैं। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 फरवरी, 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का अभ्यर्थी ध्यान रखें। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

टीजीटी आर्ट्स: 1970
टीजीटी पीसीएम: 1419
टीजीटी साइंस: 1205
हिंदी: 1352
संस्कृत: 723
पीईटी: 841
तेलुगु: 06
उर्दू: 24
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर, एलटीआर शिक्षक 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब, रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेंकर रख लें।
जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (जेकेपीएससी) की ओर से लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। फिलहाल इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, आगामी 09 जनवरी, 2025 को इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। इसलिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन होगी। यह 10 जनवरी, 2025 से ओपन होगी, जो कि 12 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।