उत्तराखंड की प्रगति के लिए भारी मतों से काँग्रेस को विजयी बनाएं : भावना पांडे
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि आखिर विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने लालकुआं से काँग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत को क्यों समर्थन दिया है।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि वे बीते कईं महीनों से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं की लड़ाई लड़ती आ रही हैं। उन्होंने आठ महीने तक बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राज्य के बेरोजगार युवाओं का हक़ छीनकर बाहरी लोगों को नौकरियों पर रखा जाता है। ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर जनता कैबिनेट पार्टी लड़ाई लड़ रही है और विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही थी किंतु चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और काँग्रेस के द्वारा उनके कुछ प्रत्याशियों को टिकट दे दिया गया। जिस वजह से उनकी पार्टी ने चुनाव न लड़ने का निर्णय किया।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत उनके विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि हरदा ने उनसे समर्थन की मांग करते हुए वादा किया कि जेसीपी जिन उद्देश्यों को लेकर लड़ाई लड़ रही है उन सभी मुद्दों को उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे पूरा करेंगे। इसलिए वे अब खुलकर हरदा के समर्थन में आगे आईं हैं।
उन्होंने लालकुआं क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और उत्तराखंड की प्रगति के लिए इस बार भारी मतों से काँग्रेस पार्टी को विजयी बनाएं एवँ हरीश रावत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दें।