जानिए कौनसा बैंक दे रहा है पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर - Punjab Times

जानिए कौनसा बैंक दे रहा है पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर

कोरोना वायरस महामारी और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के कारण लोगों की आय पर काफी गहरा असर पड़ा है। अब जब देशभर में लॉकडाउन प्रतिबंध पूरी तरह हट रहे हैं, तो अपना कारोबार फिर से शुरू करने के लिए लोगों को पूंजी की आवश्यकता महसूस हो रही है। ऐसे लोगों के लिए पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प है।

पर्सनल लोन कल की आय का आज उपयोग करने का एक रास्ता है, लेकिन हमें यह जान लेना चाहिए कि पर्सनल लोन पर ब्याज दरें काफी ज्यादा होती है, इसलिए जब अन्य कोई बेहतर विकल्प नजर नहीं आए, तो ही पर्सनल लोन के लिए जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि एक लाख की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर भिन्न-भिन्न बैंक क्या ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। इससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि किस बैंक में पर्सनल लोन लेना सबसे किफायती होगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक लाख रुपये की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर 9.60 से 15.65 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इस लोन पर ईएमआई (EMI) 2,105 से 2,413 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, यहां प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1.50 फीसद तक (न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15,000)+ जीएसटी है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इस पर्सनल लोन पर 9.80 से 11.80 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2115 से 2214 रुपये के बीच बनेगी और प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के एक फीसद तक+जीएसटी होगी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) इस लोन पर 9.85 फीसद से 10.05 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2117 से 2127 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, यहां प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये तक+ टैक्स होगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) इस लोन के लिए 10.25 फीसद से 15.60 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2137 से 2411 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के दो फीसद तक (न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये) रहेगी।

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) इस लोन के लिए 10.35 फीसद से 12.35 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2142 से 2242 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के दो फीसद तक (न्यूनतम 1000 रुपये औरअधिकतम 10,000) रुपये रहेगी।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बात करें, तो यह बैंक इस लोन पर 10.75 फीसद से 21.30 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2162 से 2722 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 2.50 फीसद तक (न्यूनतम 2,999 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये) रहेगी।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) इस लोन पर 11.25 फीसद से 21 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2187 से 2705 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग पीस लोन राशि के 2.25 फीसद तक+ जीएसटी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed