घर से बेघर हुए अली गोनी, रुबीना से बहस के बाद कविता कौशिक ने छोड़ा शो

बुधवार के एपिसोड में अली गोनी जैस्मिन भसीन को समझाते है कि उन्हें शो में रहना चाहिए और वह खुद को छोड़ कर चले जाते हैंl इसके बाद जैस्मिन भसीन रोने लगती हैंl वह अली गोनी को समझाने का प्रयास करती है कि वह इस जीत सकते हैंl इसके चलते उन्हें शो में रहना चाहिए और जैस्मिन को शो छोड़ देना चाहिएl अली गोनी जैस्मिनको समझाते है कि वह पहले दिन से मानते है कि यह शो जैस्मिन भसीन जीत सकती हैl इसलिए उन्हें शो में बने रहना चाहिएl

इसके बाद घर में टास्क खेला जाता हैl इस टास्क में घरवालों को एक नाव में बैठना होता हैl इस टास्क में दो कुर्सी हमेशा कम होती हैl हालांकि घरवाले इसमें भी कोई ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेतेl इसके चलते बिग बॉस टास्क को खत्म कर देते हैंl घरवालों को बिग बॉस एक एपिसोड दिखाते हैंl इस एपिसोड में घरवालों को बिग बॉस दिखाते है कि उन्होंने क्या किया हैl इसे देखने के बाद सभी घरवाले दुखी हो जाते हैंl

घर में कोई भी बिग बॉस में आने को लेकर उत्साहित नहीं होता हैl इसके बाद रुबीना दिलैक और कविता कौशिक में झगड़ा होता हैl झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि कविता कौशिक शो छोड़ कर चली जाती हैl गौरतलब है कि यह बिग बॉस का फिनाले वीक हैl इस बार का बिग बॉस टीआरपी में बहुत लो हैl इसके चलते इसे जल्द खत्म किया जा रहा हैl इस शो को रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के जीतने के चांसेस अधिक हैl

फिनाले वीक को रोचक बनाने के लिए बिग बॉस पूरा प्रयास कर रहे है लेकिन घर के समीकरण ऐसे बने है कि कोई किसी से भी बात नहीं करना चाहता हैl इसके चलते घर में बॉन्डिंग नहीं हो रही हैंl इस बार के बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बतौर तूफानी सीनियर्स भी नजर आए थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed