करीना कपूर और सारा अली खान ने उत्तराखंड हादसे पर जताया दुःख , ये बात कही

उत्तराखंड में रविवार को एक बार फिर से आपदा देखने को मिली। राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, वहीं 150 से ज्यादा लोग लापता हैं। एनडीआरएफ और सेना की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। उत्तराखंड में आई इस प्राकृतिक आपदा पर दुनियाभर की हस्तियों ने दुख जताया है।

बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों ने भी चमोली में हुई इस प्राकृतिक आपदा पर शोक जताया है। अभिनेत्री करीना कपूर खान और सारा अली खान ने भी इस आपदा पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है। करीना कपूर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की है।

करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘उत्तराखंड में भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थनाएं कर रही हूं।’ वहीं करीना कपूर खान के अलावा सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर उत्तराखंड आपदा के लिए दुख जताया है। उन्होंने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा है, ‘चमोली के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना। आशा है कि फंसे हुए या लापता लोगों को बचाकर और जल्द ही घर सुरक्षित लाया गया हो। इस विकराल त्रासदी का सामना करने के लिए उन्हें और बचाव दलों को शक्ति’।

सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान और सारा अली खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि चमोली के आपदा प्रभावित इलाकों में सेना, आइटीबीपी, एसएसबी और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। चमोली पुलिस के अनुसार, टनल में फंसे लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी। जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है एवं 14 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं। वहीं अभी टनल में 30 लोग फंसे हुए हैं । इस कड़ी में रविवार दोपहर को वायुसेना के सी-130 एयरक्राफ्ट एनडीआरएफ की टीम और पांच क्विंटल राहत सामग्री लेकर जौलीग्रांट पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम के साथ ही सेना के जवान व नौसेना के गोताखोरों को दोपहर बाद रैणी गांव के लिए रवाना किया गया। वहीं, शाम को नौसेना के स्पेशल कमांडो (माकरेस) भी जौलीग्रांट पहुंच गए। सोमवार सुबह पौने सात बजे वायुसेना के जवान राहत सामग्री और माकरेस को लेकर प्रभावित स्थल की ओर रवाना हो गए। यहां वायुसेना प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सर्वे भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed