करन राजपूत चुने गए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष - Punjab Times

करन राजपूत चुने गए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

(पवन अग्रवाल द्वारा)

जालौन/उरई। जिला बार संघ जालौन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रतिष्ठा पूर्ण पद पर करनसिंह राजपूत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र चतुर्वेदी को 136 मतों से पराजित कर विजयी हुए। करनसिंह राजपूत को 632 जबकि वीरेंद्र चतुर्वेदी को 496 मत मिले। महासचिव पद पर अनुज कुमार शर्मा (672) ने राघवेन्द्र सिंह गुर्जर (457) को 215 मतों से पराजित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर करूणेन्द्र मोहन श्रीवास्तव (701) ने प्रमोद कुमार(390) को 311 मतों से हराया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कांटे के मुकाबले में अरविंद कुमार सिंह(555) ने सौरभ शुक्ला(549) को मात्र छै मतों से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed