कंगना रनोट की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश, कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट की मुश्किलें बढ़ गई हैl मुंबई की एक स्थानीय अदालत में पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह कंगना रनोट के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज करेंl यह केस आशीष कौल ने दायर किया था जो कि ‘दिद्दा: द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ किताब के लेखक हैl

दरअसल आशीष कौल ने कंगना रनोट पर कॉपी राइट के उल्लंघन का आरोप लगाया थाl इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया थाl आशीष कौल का दावा था कि ‘दिद्दा: द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ की कहानी के राइट्स उनके पास हैl अब ताजा खबरों के अनुसार खार पुलिस स्टेशन कंगना रनोट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहा हैंl

बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 405, 415, 120 बी और कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाएl एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मामले की आगे की कार्यवाई और जांच चल रही हैंl

कंगना रनोट के इससे पहले भी कई मामले कोर्ट में लंबित हैl वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा और विवादों में रहती हैl कंगना रनोट बॉलीवुड के कलाकारों और निर्देशकों के खिलाफ भी लामबंद रहती हैl इसके चलते भी वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैंl कंगना रनोट को ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की भी कई बार धमकी मिल चुकी हैंl वहीं उनकी बहन रंगोली का अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका हैl

कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl जल्द वह फिल्म तेजस, धाकड़ और थलैवी में नजर आएंगीl हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया थाl इसमें उन्हें फिल्म तेजस के लिए तैयार होते हुए देखा जा सकता हैl इस फिल्म में वह भारतीय सेना की अफसर की भूमिका निभा रही हैंl इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रही हैl कंगना रनोट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार भी करती हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed