पोर्टफोलियो के साथ हैंडवाश का नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च
नई दिल्ली : जीवाणुओं से रक्षा के लिए अपनी प्रभावकारिता के लिए मशहूर आईटीसी सैवलॉन ने अपने 90प्रतिशत प्राकृतिक मूल की सामग्री पोर्टफोलियो के साथ हैंडवाश का नेक्स्ट-जनरेशन लॉन्च किया है। नए फायदों से भरपूर आकर्षक नए पैक में सैवलॉन हैण्डवाश ने कोमल, नमीयुक्त हाथों के त्वचा-अनुकूल फायदों के साथ अपने विश्वसनीय जीवाणु से रक्षा के गुण को बहाल रखा है। इसे ‘नो नैस्टीज’ फार्मूलेशन से बनाया गया है, जिसमें पराबेन, सिलिकॉन, ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन नहीं हैं।
समीर सतपथी, डिवीज़नल चीफ एक्ज़ीक्यूटिव, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिज़नेस, आईटीसी लिमिटेड, ने कहा कि, ”हमने यह अक्सर सुना है कि बदलाव ही एक ऐसी चीज़ है जो सतत होती रहती है और हमारा ऐसा विश्वास है कि प्यार और देखभाल ही सतत होने वाली एकमात्र ऐसी चीज है जिनमें अनंत काल से कोई बदलाव नहीं आया है।
कैनाज़ कर्माकर और हर्षद राजाध्यक्ष, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ऑगिल्वी इंडिया ने कहा कि, “जब घर में कोई बच्चा होता है, तो बच्चे की देखभाल और पोषण के लिए माँ के हाथ किसी सुपरवूमन के हाथ बन जाते हैं। बच्चे के इर्द-गिर्द हर छोटे बड़े काम के लिए उनके हाथ लगातार हाइ-परफॉर्मेन्स मोड में होते हैं।