मई तक वापस चले जाएंगे भारतीय सैनिक; राष्ट्रपति ने संसद में की घोषणा
माले।: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने संसद में भारत और भारतीय सैनिकों को लेकर अपना रुख साफ किया। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सोमवार को कहा कि भारत और मालदीव इस साल 10 मार्च से पहले मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों के पहले समूह को वापस भेजने पर सहमत हुए हैं। मालदीव स्थित सन ऑनलाइन ने बताया।
पिछले हफ्ते मालदीव और भारत के बीच उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की दूसरी बैठक नई दिल्ली में हुई थी।
राष्ट्रपति मुइज्जू मालदीव के सुरक्षा को लेकर सजग
‘मालदीव की नीति को प्राथमिकता देना हमारा मुख्य सिद्धांत’
सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, संसद में अपने संबोधन में मोहम्मद मुइज्जू ने घोषणा की कि वह विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) को 24 घंटे बनाए रखने के लिए मालदीव सेना की क्षमता स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि मालदीव के मामलों को चलाने में उनकी सरकार का मुख्य सिद्धांत लोगों और देश या ‘प्रो मालदीव’ की नीति को प्राथमिकता देना है।
मालदीव में तैनात हैं भारत के 70 सैनिक
गौरतलब है कि मालदीव में भारतीय सैनिकों को हटाना मुइज्जू की पार्टी का मुख्य अभियान था। वर्तमान में, मालदीव में डोर्नियर 228 समुद्री गश्ती विमान और दो एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टरों के साथ लगभग 70 भारतीय सैनिक तैनात हैं।