"Early Access to Justice at Pre-arrest Arrest And at Remad Stage " विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम / कार्यशाला का आयोजन किया गया। - Punjab Times

“Early Access to Justice at Pre-arrest Arrest And at Remad Stage ” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम / कार्यशाला का आयोजन किया गया।

देहरादून

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा आज पुलिस लाइन देहरादून में स्थित सभागार में “Early Access to Justice at Pre-arrest Arrest And at Remad Stage ” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम / कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जागरुकता कार्यक्रम / कार्यशाला में सीनियर सिविल जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव,द्वारा “Early Access to Justice at Pre-Arrest Arrest And At Remad Stage ” विषय पर जनपद देहरादून के विवेचना से सम्बद्ध पुलिस अधिकारीगण को जानकारी दी गई।

सीनियर सिविल जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा उक्त जागरूकता कार्यक्रम में भारत का संविधान, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 भारतीय साक्ष्य अधिनियम आदि के प्रक्रियागत एवं अभियुक्त के अधिकारो से सम्बन्धित प्रावधानों के सम्बन्ध में भी उपस्थित अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय मोटरयान पांचवां संशोधन नियम 2022. उत्तराखण्ड अन्वेषण प्रक्रिया नियमावली आदि के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा अन्वेषण की प्रक्रिया के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। जागरूकता कार्यक्रम / कार्यशाला में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों को समयबद्ध रूप से प्रत्येक मामले का अन्वेषण करने एवं इस कार्यशाला में दी गई जानकारी को भी अपनी दैनिक कार्यप्रणाली में सम्मिलित करने के निर्देश दिये । कार्यशाला में लगभग 50 पुलिस अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed